कोढ़ा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किए जाने मामला में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उत्पाद थाना कटिहार की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिनजी गांव में शराब जब्ती के लिए गयी थी. उत्पाद विभाग की कार्रवाई को कुछ असामाजिक तत्वों ने बाधित किया. आरोपियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया, बल्कि सरकारी पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने नामजद अभियुक्त छोटेलाल सोरेन, पिता स्व मताल हेमब्रम, अप्राथमिकी अभियुक्त लक्की हेमब्रम, पिता सुपौल हेमब्रम, राजकुमार हेमब्रम, पिता लक्की हेमब्रम, बिनजी, थाना कोढ़ा निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है. आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें