रात के दो बजे हुए भीषण हादसा में एक बुरी तरह से घायल है कुरसेला एनएच 31 पर कटरिया सिमड़गाछ के समीप मध्य रात्री तीन ट्रकों के आपस में टक्कर में एक की मौत हो गयी. दुर्घटना में एक घायल हो गया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कुरसेला पहुंचाया. पीएचसी में जांच उपचार में चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि, गंभीर रूप से घायल दूसरे को उपचार बाद विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना रात के दो बजे करीब की बतायी गयी है. एक के बाद एक तीन ट्रकों के टक्कर रात के अंधेरे व सन्नाटा को चीर गयी. धमाके को सुन कर पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रकों के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया. मृत चालक टुनटुन आलम (50) पिता अब्दुल रउफ खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के गोगरी का निवासी था. घायल चालक रविश कुमार (20) हरकामा चौक का निवासी है. पुलिस ने मृत चालक व घायल के परिजनों को दुर्घटना का जानकारी दिया. घटना की खबर पाकर मृतक परिवार के लोग कुरसेला थाना पहुंचे. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. पोस्टमाअर्म बाद मृतक परिवार को पुलिस ने शव सौंप दिया. ट्रक और डीसीएम ट्रक के बीच आमने- सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद कुरसेला से नवगछिया की तरफ आ रही तीसरे डीसीएम ट्रक ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रकों में पीछे से आकर करारा टक्कर मार दिया. ट्रकों के आमने- सामने के भीषण टक्कर से ट्रकों का अग्र भाग का परखच्चा उड़ गया. सड़क पर दुर्घटना से मार्ग का परिचालन बाधित हो गया. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रकों को क्रेन के सहायता से सड़क से हटाकर मार्ग का परिचालन प्रारम्भ कराया. इस बीच सड़क का आवागमन लगभग दो घंटा बाधित रहा. सड़क पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी. इस जगह आसपास सड़क पर ट्रकों के भीषण टक्कर की यह दुसरी बड़ी दुर्घटना है.एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें