कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा में शनिवार को स्टॉप डायरिया अभियान को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया. ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइज़र, ब्लॉक मलेरिया सुपरवाइजर, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, आशा फैसिलिटेटर, सभी आशा कार्यकर्ता शामिल हुई. अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी आशीष कुमार ने की. उन्मुखीकरण सत्र में आशा कार्यकर्ताओं को दस्त नियंत्रण के उपायों, ओरएस घोल के सही उपयोग, जिंक की गोलियों के महत्व, स्वच्छता व हाथ धोने की आदतें, गंभीर मामलों में तत्काल रेफरल की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी मित कुमार आर्य ने कहा कि डायरिया पांच साल से कम उम्र के बच्चों में मृत्यु का एक बड़ा कारण है. रोकने के लिए समुदाय स्तर पर जागरूकता और त्वरित उपचार अत्यंत आवश्यक है. आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका इस दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है. यू
संबंधित खबर
और खबरें