Home बिहार कटिहार परिवार नियोजन को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

परिवार नियोजन को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

0
परिवार नियोजन को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में गुरुवार को परिवार नियोजन को लेकर प्रशिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार ने की. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने फैमिली प्लानिंग एलआईएमएस का प्रशिक्षण दो बैच में आशा कर्मियों को दिया. प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आशा कार्यकर्ताओं को फैमिली प्लानिंग एलआईएमएस को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. पीसीआई के शिल्पी सिंह, यूएनएफपीए के बुद्धदेव ने प्रशिक्षण दिया. आशा कर्मियों के फैमिली प्लानिंग के बास्केट ऑफ चॉइस का ऑनलाइन इंडेंट करना ऑनलाइन रिसीव करना वितरण करना तथा उसे ऑनलाइन खपत दिखाना आदि से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मुस्ताक अंसारी, स्वास्थ्य लेखा प्रबंधक पवन कुमार, प्रधान सहायक आशीष कुमार, बीसीएम रंजीता कुमारी, समेत दर्जनों आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version