ट्रांसफार्मर लगाया, नये सीएचसी भवन में विद्युत आपूर्ति शुरू

ट्रांसफार्मर लगाया, नये सीएचसी भवन में विद्युत आपूर्ति शुरू

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 6:53 PM
feature

कुरसेला स्टेशन रोड एसएच 77 किनारे स्थित नवनिर्मित सीएचसी भवन में विद्युत सुविधा बहाल कर दिया गया है. विद्युत सुविधा मिलने से सीएचसी कुरसेला का नये भवन में स्वास्थ्य उपचार से संबंधित कार्य व कार्यालय का कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो सकेगा. बताया जा रहा था कि सीएचसी के नये भवन में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होने से स्वास्थ्य व्यवस्था का कार्य प्रारम्भ नहीं हो पा रहा था. स्वास्थय व्यवस्था के सीएचसी भवन में आने से मरीजों को उपचार में कई तरह की सहुलियते मिल सकेगी. वर्तमान में अयोध्यागंज बाजार में पीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था का कार्य किया जा रहा था. जगह भवन के अभाव में यहां आमजनों को उपचार कार्य में कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही थी. सीएचसी भवन के बन कर तैयार होने के बावजूद विद्युत सुविधा नहीं होने के वजह से बीते कई महीनों से स्वास्थ्य सुविधा पीएचसी के पुराने भवन से नये भवन में स्थानांतरण नहीं पा रहा था. डीएम की पहल पर सीएचसी भवन परिसर में ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत सुविधा से जोड़ दिया गया है. सीएचसी के नये भवन स्वास्थ्य सुविधा का कार्य प्रारम्भ होने के खबर से आमजनों में खुशी है. जानकारी में बताया गया है कि एक सप्ताह के अंदर पीएचसी का स्वास्थ्य व्यवस्था सीएचसी के नये भवन में स्थानांतरित कर लिया जायेगा. जिसके लिये चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. सीएचसी का नया भवन एसएच 77 के मुख्य सड़क के किनारे एसआरडी गर्ल्स स्कूल के करीब है. मुख्य सड़क किनारे होने के वजह से मरीजों को आपात स्थितियो में सीएचसी तक आवागमन में सुविधा मिल सकेगा. अहम बात यह है कि प्रशासनिक स्तर पर कुरसेला नया चौक के स्टेशन रोड पर अवरोध बनने वाले फुटपाथी दुकानों को सड़क भाग से हटा कर अतिक्रमण मुक्त करना होगा. ताकि आपात स्थिति में सीएचसी जाने वाले वाहनों को गुजरने में अवरोध नहीं हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version