परिवहन विभाग ने एक दर्जन से अधिक बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा को पकड़ा

परिवहन विभाग ने एक दर्जन से अधिक बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा को पकड़ा

By RAJKISHOR K | July 10, 2025 7:04 PM
an image

– बिना रजिस्ट्रेशन चल रही ई रिक्शा के विरुद्ध परिवहन विभाग की अभियान तेज – फिलहाल विभाग नहीं ले रहा जुर्माना,अगर नहीं कराते हैं रजिस्ट्रेशन तो भरना होगा जुर्माना कटिहार बिना रजिस्ट्रेशन चल रही ई रिक्शा के विरुद्ध परिवहन विभाग एक विशेष चेकिंग अभियान चला रखी है. डीटीओ बालमुकुंद प्रसाद के नेतृत्व में मोटर यान निरीक्षक राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी ने शहर के मिरचाईबाड़ी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक दर्जन से भी अधिक बिना निबंधन के ई रिक्शा को पकड़ा. डीटीओ ने कहा कि पकड़े गये वाहन चालक व उसके ऑनर को गाड़ी का निबंधन कराने को कहा है. इस दौरान उससे किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लिया गया. गाड़ी का निबंधन करायें और गाड़ी लेकर जायें. परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन चल रही ई रिक्शा पर नकेल कसने को लेकर यह विभागीय अल्टीमेटम है. इसके बाद गाड़ी का निबंधन के साथ साथ जुर्माना राशि का भुगतान भी करना होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version