प्रतिनिधि, कोढ़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोढ़ा में भाजपा कोढ़ा मंडल के महामंत्री रमण कुमार झा के स्व पिता अच्युतानंद झा की पुण्य स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में शांति भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया. श्रद्धांजलि सभा के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका और बच्चों ने स्व झा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया. वक्ताओं ने उन्हें एक सरल, विनम्र, निष्ठावान एवं समाज सेवा के प्रति समर्पित व्यक्ति के रूप में याद किया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर स्व अच्युतानंद झा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.
संबंधित खबर
और खबरें