त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मनाया जा रहा: प्रभा

त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मनाया जा रहा: प्रभा

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 7:17 PM
an image

फलका प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मलहरिया सेवा केंद्र की ओर से सावन के पवित्र महीना को त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस महोत्सव को लेकर फलका प्रखंड क्षेत्र के रहटा में शिव बाबा के ऊपर पुष्प अर्पित कर एक दिवसीय प्रवचन का आयोजन किया. सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी बीके प्रभा दीदी ने कहा कि हर कर्म का आरंभ संकल्प से होता है. बातों को बनाने, बिगाड़ने व संभालने का आधार भी हमारा सोच रूपी कर्म है. अच्छे या बुरे सोच के कारण हमारे कर्म और कर्मफल सुखदायी व दुखदायी होते हैं. इसलिए कहते हैं, परमात्मा शिव अपनी शुद्ध और श्रेष्ठ संकल्पों से सोच को परिष्कृत कर दुनिया को परिवर्तित देते हैं. उनका प्रत्येक संकल्प मानवता का कल्याण व सद्ज्ञान है, जिसकी वर्षा से प्रकृति में शांति, संतुलन, सद्भावना व प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होता है. मानव जीवन व संसार से विकार, व्यभिचार, भ्रष्टाचार, पापाचार, दुख, कष्ट व हिंसा के ताप समाप्त होते हैं. परमात्मा के इस सृष्टि परिवर्तन या उद्धार कार्य से कृतज्ञ होकर हम श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा-अर्चना और व्रत-उपवास करते हैं. शिव की महिमा स्मरण, गायन, पूजन व श्रवण से श्रावण मास शिवमय हो जाता है. कार्यक्रम में बीके अमन, सुभाष, देवांशी, नरेश व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version