फलका प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मलहरिया सेवा केंद्र की ओर से सावन के पवित्र महीना को त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस महोत्सव को लेकर फलका प्रखंड क्षेत्र के रहटा में शिव बाबा के ऊपर पुष्प अर्पित कर एक दिवसीय प्रवचन का आयोजन किया. सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी बीके प्रभा दीदी ने कहा कि हर कर्म का आरंभ संकल्प से होता है. बातों को बनाने, बिगाड़ने व संभालने का आधार भी हमारा सोच रूपी कर्म है. अच्छे या बुरे सोच के कारण हमारे कर्म और कर्मफल सुखदायी व दुखदायी होते हैं. इसलिए कहते हैं, परमात्मा शिव अपनी शुद्ध और श्रेष्ठ संकल्पों से सोच को परिष्कृत कर दुनिया को परिवर्तित देते हैं. उनका प्रत्येक संकल्प मानवता का कल्याण व सद्ज्ञान है, जिसकी वर्षा से प्रकृति में शांति, संतुलन, सद्भावना व प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होता है. मानव जीवन व संसार से विकार, व्यभिचार, भ्रष्टाचार, पापाचार, दुख, कष्ट व हिंसा के ताप समाप्त होते हैं. परमात्मा के इस सृष्टि परिवर्तन या उद्धार कार्य से कृतज्ञ होकर हम श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा-अर्चना और व्रत-उपवास करते हैं. शिव की महिमा स्मरण, गायन, पूजन व श्रवण से श्रावण मास शिवमय हो जाता है. कार्यक्रम में बीके अमन, सुभाष, देवांशी, नरेश व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें