प्रतिनिधि, कदवा सोनैली-झौआ मुख्य सड़क के सिंगलपुर के समीप ट्रक व बाइक की टक्कर से एक घायल हो गया. जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. सोनैली की ओर से एक ट्रक झौआ की ओर जा रहा था. अड़ियाना स्थित अपने ससुराल से अनिल दास नामक एक व्यक्ति बाइक से सोनैली होते अपने घर भमरेली जा रहा था. इसी क्रम में सिंगलपुर के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार अनिल दास गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना कदवा पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक व बाइक को जब्त कर कदवा थाना लाया.
संबंधित खबर
और खबरें