कोढ़ा चंदवा पंचायत की रूपसपुर गांव में शनिवार की शाम अगलगी में दो परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया. शाम लगभग 7 बजे रामबरन और रामनरेश के घर में अचानक गैस सिलेंडर के पाइप से आग लग गयी. जिससे दोनों मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घटना उस समय घटी जब घर की महिला रसोई में गैस चूल्हे पर खाना पका रही थी. सिलेंडर के पाइप से आग की चिंगारी उठी और तेजी से फैल गयी. आग देखकर महिलाएं घबरा गयी और जान बचाकर बाहर भागीं. शोर मचाया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. इस भयावह अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बिछावन, गहने-जेवरात, नगद 80,000 रुपए सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की. आग इतनी तेजी से फैली कि बचाव संभव नहीं हो सका. घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. गांववालों और पीड़ितों ने प्रशासन से शीघ्र आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है. अब तक किसी सरकारी प्रतिनिधि के पहुंचने की जानकारी नहीं मिल पाई है.
संबंधित खबर
और खबरें