गैस सिलेंडर से उठी आग से दो घर जले, 80 हजार नगद समेत सामान खाक

गैस सिलेंडर से उठी आग से दो घर जले, 80 हजार नगद समेत सामान खाक

By RAJKISHOR K | July 13, 2025 7:04 PM
feature

कोढ़ा चंदवा पंचायत की रूपसपुर गांव में शनिवार की शाम अगलगी में दो परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया. शाम लगभग 7 बजे रामबरन और रामनरेश के घर में अचानक गैस सिलेंडर के पाइप से आग लग गयी. जिससे दोनों मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घटना उस समय घटी जब घर की महिला रसोई में गैस चूल्हे पर खाना पका रही थी. सिलेंडर के पाइप से आग की चिंगारी उठी और तेजी से फैल गयी. आग देखकर महिलाएं घबरा गयी और जान बचाकर बाहर भागीं. शोर मचाया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. इस भयावह अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बिछावन, गहने-जेवरात, नगद 80,000 रुपए सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की. आग इतनी तेजी से फैली कि बचाव संभव नहीं हो सका. घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. गांववालों और पीड़ितों ने प्रशासन से शीघ्र आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है. अब तक किसी सरकारी प्रतिनिधि के पहुंचने की जानकारी नहीं मिल पाई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version