Home बिहार कटिहार सदर अस्पताल में देर रात दो सेक्स वर्कर महिला को को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया

सदर अस्पताल में देर रात दो सेक्स वर्कर महिला को को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया

0
सदर अस्पताल में देर रात दो सेक्स वर्कर महिला को को पकड़ पुलिस के हवाले किया गया

पुलिस कर रही जांच

कटिहार

सेक्स रैकेट में शामिल दो सेक्स वर्कर महिला को मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल परिसर से धर दबोचा गया. दोनों सेक्स वर्कर महिला को सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने पकड़कर पुलिस हवाले कर दिया. दोनों सेक्स वर्कर महिला सदर अस्पताल में अपने क्लाइंट को ढूंढ रही थी. जिसकी सूचना पाकर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने दोनों महिला को अस्पताल परिसर में ही धर दबोचा. सुरक्षा गार्ड ने जब सख्ती से दोनों महिला से पूछताछ की तो दोनों ने यह कबूल किया कि वह दोनों सेक्स वर्कर है. वह अस्पताल पहुंचकर यहां पर आराम करती है. यहीं से अपने क्लाइंट को टेलीफोन के जरिए लाइनअप करती है. यहां तक कि उन्हें सदर अस्पताल में भी अपना क्लाइंट मिल जाता है. दोनों ने पूछताछ के क्रम में भी यह बताया कि वह दोनों रियासी इलाकों में और नेशनल हाईवे पर भी अपने काम को अंजाम देती है. दोनों ही महिला सालमारी और बारसोई क्षेत्र की निवासी है. मंगलवार की रात भी सदर अस्पताल पहुंचकर वहां से अपने क्लाइंट को लाइनअप करती लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा गार्ड ने दोनों को धर दबोचा. हालांकि पूछताछ के क्रम में दोनों महिला ने सदर अस्पताल में भी कार्यरत एक महिला कर्मी को अपने साथी के रूप में बताया. उन्होंने बताया कि एक महिला कर्मी जो अस्पताल में रहती है. वह उनके साथी है. वह भी इस पेशे में शामिल है. हालांकि वह स्पष्ट नहीं बता पाई कि वह महिला स्वास्थ्य कर्मी है या सफाई कर्मी या और कोई, दोनों वर्कों ने बताया कि वह कई बार सदर अस्पताल आकर यहां पर आराम भी करती है. अपने क्लाइंट को भी ढूंढती है. कई बार तो उन्हें अस्पताल में भी क्लाइंट मिल जाता है. वह शहर में कई स्थानों पर फोन के लाइनअप के जरिए अपने कार्य को अंजाम देती है. सुरक्षा गार्ड के इंचार्ज एनके सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि दो अनजान महिला कई बार रात में सदर अस्पताल उनका आना-जाना हुआ करता है. उनका रवैया सही नहीं है. मंगलवार के देर रात फिर दोनो अस्पताल आयी. जब उनसे पूछा गया कि वह अस्पताल क्यों आई है और वह कोई मरीज के साथ है तो उन्होंने इसे नकार दिया. जब उनके साथ जब सख्ती की तो पूरा मामला खुलकर सामने आया. फिलहाल दोनों सेक्स वर्कर महिला को अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन भी भी जुट गई है की आखिरकार इस सेक्स रैकेट के तार कहां तक जुड़े हुए हैं.

कहती है अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर से दो अनजान महिला को सुरक्षा गार्ड द्वारा पकड़ा गया है. हालांकि वह महिला सेक्स वर्कर है या और कोई, मुझे यह बात पूरी पता नहीं. दोनो को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रह रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version