फलका फलका थाना क्षेत्र के तेलंगी बरबरिया पथ पर से फलका पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्याय हिरासत में कटिहार भेज दिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि छापामारी के क्रम में सूचना मिली कि दो व्यक्ति बरबरिया से तेलंगी चौक की ओर शराब लेकर आ रहा है. सूचना मिलते ही तेलंगी चौक से बरबरिया की ओर जाने वाली पक्की सड़क पर पहुंचे तो देखे की एक व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक का दो गैलन लिए हुए थे. दूसरा व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक क एक झोला लिए हुए है. पुलिस वाहन देख कर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. नाम पता पूछने पर वे अपना नाम रामधन रमानी, अनुपलाल टुडू दोनों बरबरिया, थाना फलका, बताया. पकडाये रामधन रमानी के दोनों हाथ में लिए प्लास्टिक गैलन से कुल-10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ. अनुपलाल टुडू के हाथ में लिए प्लास्टिक झोले की तलाशी लेने पर प्लास्टिक झोला से दो प्लास्टिक गैलन से कुल-10 लीटर देशी शराब बरामद हुआ. दोनों मिलाकर कुल 20 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब विक्रेता के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को कटिहार जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें