कटिहार जिले के तेलता थाना अंतर्गत किरोरा पंचायत भवन के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में एक ग्लैमर बाइक से पांच लीटर विदेशी शराब बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर मादक पदार्थ के विक्रेता व तस्करों के विरुद्ध जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान जारी है. उक्त आदेश के आलोक में तेलता थाना पुलिस ने किरोड़ा पंचायत भवन के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला कर एक बाइक से 5.475 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. शराब मिलते ही पुलिस ने दोनों तस्कर करण कुमार पिता दिलीप महलदार, प्रहलाद महलदार पिता जगदीश महलदार दोनो महलदार टोला, थाना मधुबनी, जिला पूर्णिया निवासी को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें