कटिहार जिला के प्राणपुर थाना पुलिस ने 512 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने प्रेस वार्ता जारी कर बताया कि प्राणपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मोईद खां को गुप्त सूचना मिली कि मालदा की ओर से आने वाली पैसेन्जर ट्रेन से दो व्यक्ति स्मैक लेकर आने वाले है. प्राप्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए उनके आदेशानुसार छापामारी टीम का गठन कर समय 20:05 बजे मालदा की ओर से आने वाली पैसेन्जर ट्रेन से प्राणपुर स्टेशन पर उतर कर आने वाले यात्री पर नजर रखा गया. तभी देखा गया कि दो व्यक्ति ट्रेन से उतरकर अपने हाथ में रंगीन झोला लेकर रेलवे लाइन को पार कर रहे है. जिन्हें संदेह होने पर घेराबंदी कर उनके पास स्थित झोला का जांच किया गया तो जांच के दौरान उसके पास के झोला से 512 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. स्मैक मिलते ही पुलिस ने अबुजार शेख पिता अलीफ सा कलियाचक थाना कलियाचक जिला मालदा पं बंगाल, फियाज शेख उर्फ अलफाज पिता नसीतुल्ला शेख उर्फ सिटू साकिन कलियाचक थाना कलियाचक जिला मालदा पं बंगाल एवं छोटू पासवान पिता राजेन्द्र पासवान खुदना थाना रौतारा जिला कटिहार को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में पांचच पॉकेट से कुल वजन-512 ग्राम स्मैक व तीन मोबाईल फोन जब्त किया है. छापेमारी में प्राणपुर रिजर्व गार्ड टीम एवं डीआईयू टीम शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें