कहलगांव एनएच-80 पर शंकरपुर पुल के समीप बुधवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक घायल हो गये. घायलों की पहचान कटिहार जिला के गेराबाड़ी निवासी प्रेमचंद रविदास के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार एवं शंभु कुमार के 26 वर्षीय पुत्र विनीत कुमार के रूप में हुई है. दोनों घायलों को उप प्रमुख प्रतिनिधि ब्रजेश मंडल एवं स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव लाया गया. घायल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपनी शादी का निमंत्रण देकर लौट रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया. जिससे दोनों घायल हो गये. घायलों का उपचार अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में कराया गया. गंभीर रूप से घायल विनीत कुमार को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें