Home बिहार कटिहार बधुआबाड़ी व तियरपारा सहित कई स्थानों पर बनेगा अंडरपास ब्रिज व आरओबी: सांसद

बधुआबाड़ी व तियरपारा सहित कई स्थानों पर बनेगा अंडरपास ब्रिज व आरओबी: सांसद

0
बधुआबाड़ी व तियरपारा सहित कई स्थानों पर बनेगा अंडरपास ब्रिज व आरओबी: सांसद

रेलवे से परियोजना की मिली स्वीकृति

कटिहार. आने वाले दिनों में कटिहार जिले में कई अंडरपास एवं रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए कई तरह की प्रक्रिया चल रही है. कई अंडरपास ब्रिज परियोजना की स्वीकृति रेलवे की ओर से मिल गयी है, जबकि कई अंडरपास ब्रिज की स्वीकृति का मामला प्रक्रियाधीन है. मंगलवार को स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद बनने के बाद रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान को लेकर वह रेल मंत्री सहित पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक को इन समस्याओं से अवगत कराते रहे है. इसको लेकर लगातार वह फॉलोअप भी करते रहे है. रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के साथ-साथ कई स्तरों पर हुई मीटिंग में भी यह मामला उनके द्वारा उठाया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि काफी प्रयास के बाद तेजा टोला के समीप बधुआबाड़ी में अंडरपास ब्रिज बनाने की परियोजना की स्वीकृति मिल गयी है तथा यह टेंडर की प्रक्रिया में है. साथ ही उन्होंने कहा कि कटिहार-कुमेदपुर रेलखंड के तियरपाड़ा रेलवे गुमटी पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि इसी रेलखंड के बेगना रेलवे गुमटी भी ब्रिज बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. सांसद ने बताया कि तेजा टोला के आगे महिपाल नगर में भी अंडरपास ब्रिज बनाने की स्वीकृति मिलने का मामला प्रक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि कटिहार-मनिहारी रेलखंड के शहर के झुलनिया के पास रेलवे ब्रिज स्वीकृति मिलने का मामला प्रक्रियाधीन है. जल्दी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि तेलता-सुधानी रेलखंड में भी एक अंडर पास ब्रिज निर्माण करने की स्वीकृति मिल गयी है. उन्होंने यह आश्वस्त किया कि उनके पहल पर जल्द ही कई अन्य परियोजनाओं की स्वीकृति मिलेगी. इस दिशा में रेलवे की ओर से पहल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version