कोढ़ा एसपी के निर्देश पर कोढ़ा थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात कोढ़ा नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य गेड़ाबाड़ी बाजार चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यह चौराहा दो महत्वपूर्ण एनएच-31 और 81 का मिलन बिंदु है. जहां हमेशा भारी ट्रैफिक और वाहनों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में यह क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद संवेदनशील माना जाता है. नेतृत्व अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया. उनके साथ पुलिस अवर निरीक्षक मनु ओझा अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे. दोपहिया, चारपहिया एवं भारी वाहनों की सघन जांच की गयी. चालकों से आवश्यक दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस आदि की मांग की. नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चेतावनी और कार्रवाई की.
संबंधित खबर
और खबरें