फलका में पिस्टल लहराती युवती की वीडियो वायरल, तलाश कर रही पुलिस

फलका में पिस्टल लहराती युवती की वीडियो वायरल, तलाश कर रही पुलिस

By RAJKISHOR K | July 19, 2025 10:01 PM

फलका अब ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां भी हथियार के साथ रील बनाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से वे वायरल होने के लिए हस तरह की हड़कत करती है. एक ऐसा ही तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती हथियार (पिस्टल) लहरा रही है. यह वायरल फोटो फलका थाना क्षेत्र के फूलडोभी गांव की बताई जा रही है. हालांकि वायरल फोटो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल फोटो को लेकर क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि अगर कोई युवक इस तरह से पिस्टल लहराता है तो उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. अब इसके साथ क्या होगा देखना दिलचस्प होगा. हथियार के साथ रील बनाती इस लड़की का फोटो और वीडियो जिले में वायरल हो रहा है. सूत्र बताते हैं कि पिस्टल लहराती युवती संजय साह की पुत्री पल्लवी कुमारी ग्राम फुलडोभी निवासी है. युवती जो पिस्टल लहरा रही है वह उनके जीजा जो आर्मी में हैं उनका बताया जाता है. पिस्टल वाली लड़की प्रखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामले में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है. पता लगाया जा रहा. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article