
बलरामपुर प्रखंड के शरीफ नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 से 15 तक इन पांच वार्ड में दस हजार की आबादी होने के बावजूद नजदीक में एक भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से ग्रामीणों को मजबूरन झोला छाप डाक्टरों की सेवाएं लेनी पड़ती हैं. इससे इन गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते लोगो को प्राथमिक उपचार न मिल पाने के कारण असमय दम तोड़ देते हैं. सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दावे इन गांवों में कहीं जमीन पर नजर नहीं आ रही. ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी, मामूली से उपचार व मरहम पट्टी के लिए भी बाहर जाना पड़ता है. प्रसव पीड़ा, जैसी समस्याएं अगर होती है, तो उन्हें 14 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलता या पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है. इन पांच वार्ड के ग्रामीणों ने सरकार से सितमटोला में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की है. ताकि इन ग्रामीणों को स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है