अमदाबाद बैरिया पंचायत के दिलावरपुर गांव के ग्रामीणों ने बीडीओ अमदाबाद को आवेदन देकर सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने एवं जल निकासी की मांग की है. ग्रामीण शेख बेचना, शेख जाबुल, शेख सहामता, बीबी रोजिदा, मसुकिया खातून, शेख सराफुल, शाहनवाज, उजीर आलम आदि ने बताया कि बैरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11, 14 एवं 15 से मुख्य सड़क तक जाने वाली सड़क को कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर के रखा है. सड़क पर जल जमाव हो जाता है. उनके अतिक्रमण से जल निकासी में अवरोध उत्पन्न हो गया है. 4 माह तक सड़क पर करीब दो फीट तक पानी जमा रहता है. बारिश होने पर कई लोगों के घर आंगन तक बारिस का पानी प्रवेश कर जाता है. सड़क पर लंबे समय तक पानी जमा रहता है. सड़क से होकर करीब दो हजार की आवादी के आना जाना करते हैं. इसी सड़क से होकर प्रतिदिन गंदे पानी से विद्यालय आना-जाना करते हैं. बच्चे कई तरह की बीमारी के शिकार हो जाते हैं. बीडीओ अमदाबाद को आवेदन देकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं जल निकासी की व्यवस्था का मांग किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें