हसनगंज कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत स्थित एनएच 131ए पलटनिया चौक पर रविवार को बिजली की समस्या व विभाग की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जामकर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष सिनोद उरांव, समाजसेवी भास्कर कुमार चौबे व उप सरपंच शंभू कुमार चौबे सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात्रि पूर्णिया के बिजली विभाग एसडीओ ने बिना सूचना पूरे राजवाड़ा पंचायत का लाइन कटवा दिया. स्थानीय बिजली मिस्त्री को पूछने पर बताया गया कि पूर्णिया के बिजली विभाग के निर्देश पर लाइन काटा गया है. बिजली एसडीओ को कई बार फोन किया गया, लेकिन उनके तरफ से फोन नहीं उठाया गया. पूरी रात हमलोग गर्मी से परेशान रहे. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पूरी रात बिजली आने का इंतजार करते रहे लेकिन बिजली विभाग कान में तेल देकर सोते रही. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी चरम सीमा पार कर गई है. आये दिन हल्की बारिश में भी बिजली काट दिया जाता है. बराबर बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से हमलोग काफी परेशान रहते हैं. यह समस्या आज की नहीं है, बल्कि तीन चार साल से यह समस्या बनी हुई है. आंधी तूफान में बिजली का तार टूट जाने पर हमलोगों को चंदा इकट्ठा कर हजार दो हजार रुपए देकर बिजली मिस्त्री से तार जोड़वाना पड़ता है. ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिजली विभाग राजस्व वसूली को लेकर जिस प्रकार अभियान चलाती है. उसी प्रकार ग्रामीणों की बिजली समस्या को लेकर अभियान चला कर समस्या का निदान करना चाहिए. मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 131ए पलटनिया चौक पर घंटों सड़क जामकर पूर्णिया जिले के बिजली विभाग के एसडीओ को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर डटे रहे. ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि जबतक पूर्णिया के बिजली विभाग एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर हमलोगों को आश्वासन नहीं देते हैं, कि हमलोगों का बिजली समस्या दूर हो जायेगी. तबतक हमलोग सड़क जाम पर डटे रहेंगे. जाम को लेकर सड़कों पर लंबी वाहनों की कतारें लग गयी. लोगों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रौतरा थाना अध्यक्ष सोनू कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर मुस्तैद दिखे. मौके पर पूर्णिया जा रहे कटिहार एसडीओ भी ग्रामीणों की समस्या से रुबरु हुए. कहा समस्या को लेकर आवेदन लिख कर दें उचित निदान किया जायेगा. ग्रामीण पूर्णिया जिले के बिजली विभाग एसडीओ की आने की मांग पर अड़े रहे. जाम की समस्या को सुनकर विधायक प्रतिनिधि गौरव कुमार, सांसद प्रतिनिधि नैयर, एमएलसी प्रतिनिधि गौरव कुमार, कोढ़ा सीओ, विद्युत जेई सहित हसन राजा, उप मुखिया पप्पू राय, भाजपा नेता मिथिलेश गुप्ता लोगों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत करते हुए उनकी समस्या को सुनकर जल्द निदान का आश्वासन दिया. साथ ही जाम को हटवाते हुए आवागमन बहाल कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें