विनोदपुर चूरली धार पर तीन वर्षों से पुल निर्माण ठप, आक्रोश

विनोदपुर चूरली धार पर तीन वर्षों से पुल निर्माण ठप, आक्रोश

By RAJKISHOR K | July 28, 2025 7:28 PM
feature

– जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं स्थानीय लोग – प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाकर थक चुके हैं ग्रामीण कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के विनोदपुर पंचायत स्थित चूरली धार पर बनने वाला पुल तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है. इससे इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह पुल विनोदपुर सहित आसपास के कई गांवों को प्रखंड मुख्यालय, बाजार, स्कूल और अस्पताल से जोड़ता है. पुल के अधूरे रहने से बरसात के मौसम में लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है. ग्रामीणों ने इसे सिर्फ एक विकास योजना नहीं, बल्कि जीवन रेखा बताया है. ग्रामीणों की नाराजगी, ठेकेदार व विभाग पर उठाये सवाल स्थानीय ग्रामीणों नजबूल मुस्ताक, सहीद सरोज, नजबूल अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि इस पुल को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायतें की जा चुकी हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य के ठप होने के पीछे ठेकेदार की लापरवाही, बजट का रोका जाना या विभागीय उदासीनता जैसे कारण हो सकते हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि इस अधूरे पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाय. ताकि वर्षा के समय होने वाली कठिनाइयों से उन्हें राहत मिल सके. बच्चों की पढ़ाई, किसानों की फसल व बीमारों की जान सब पर असर ग्रामीणों ने बताया कि पुल नहीं बनने की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को लंबा और खतरनाक रास्ता तय करना पड़ता है. किसानों को फसल मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कत हो रही है. आपात स्थिति में बीमारों को अस्पताल ले जाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ जाने पर ग्रामीण रस्सी, नाव या अस्थायी पुल के सहारे आवागमन करते हैं. जो अत्यंत जोखिम भरा है. कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. विकास की रफ्तार पर लगा ब्रेक ग्रामीणों का कहना है कि अधूरा पुल विकास की रफ्तार में सबसे बड़ी बाधा बन गया है. क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यापार जैसे मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच प्रभावित हो रही है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य पुनः शुरू नहीं कराया गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग अब ग्रामीणों की निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं. लोग चाहते हैं कि इस जनसमस्या को प्राथमिकता पर लिया जाए और बरसात के इस मौसम में जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य को फिर से शुरू कराया जाय. ताकि क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को राहत मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version