बलरामपुर विधानसभा चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है. क्षेत्र में संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. वैसे लोग समर्थकों के साथ अभी से माहौल बनाने में लग गये है. बस इंतजार है कि पार्टी कब प्रत्याशी के रूप में नाम की घोषणा करती है. आमलोगों के बीच सभी उम्मीदवार अपने-अपने पार्टी का मजबूत दावेदार बताकर टिकट फाइनल होने की बात कह रहे हैं. बलरामपुर विधानसभा में जदयू के कई दावेदार हैं. जिसमें जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव मुमताज आलम अपने समर्थकों के साथ लगातार बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को बेलवाड़ी, सितमटोला, शादीपुर, दुल्लहपुर, कामत, महिशाल सहित कई गांवों का भ्रमण किया.
संबंधित खबर
और खबरें