कोढ़ा रौतारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विकास महलदार, पिता नारायण महलदार, हरिहरपुर निवासी है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास महलदार काफी समय से फरार था. उसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे कटिहार जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर सकारात्मक संदेश गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें