भूस्खलन द बाढ़ को ले संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे वॉचमैन

भूस्खलन द बाढ़ को ले संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे वॉचमैन

By RAJKISHOR K | July 10, 2025 7:26 PM
an image

एनएफआर ने मानसून के दौरान ट्रेन परिचालन के लिए संरक्षा उपायों को किया सुदृढ़ कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने मानसून के दौरान ट्रेनों के सुरक्षित और निर्बाध परिचालन करने के लिए एक श्रृंखलाबद्ध रणनीतिक तैयारियों को लागू किया है. इस क्षेत्र में भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ की प्रवृत्ति को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर स्थायी तौर पर वॉचमैन की तैनाती की गयी है. जो निरंतर पटरियों की अवस्था की निगरानी करते हैं और किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत अलर्ट करते हैं. बाढ़-संवेदनशील क्षेत्रों को मजबूत तटबंधों, बेहतर जल निकासी प्रणाली और प्राकृतिक जल प्रवाह मार्गों की सफाई के माध्यम से सुदृढ़ किया गया है. इसके अलावा, संकटपूर्ण स्थानों विशेष रूप से पहाड़ी सेक्शनों पर जल स्तर मापने वाले गेज लगाये गये हैं. ताकि सटीक समय पर जल स्तर की निगरानी की जा सके. आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने प्रमुख स्थानों पर बोल्डर, बालू की बोरियां व वायर मेश जैसी सुरक्षा सामग्रियां पहले से ही इकट्ठा कर रखा है. इमरजेंसी ऑन व्हील्स ट्रेन है तैयार इमरजेंसी ऑन व्हील्स ट्रेनें पूरी तरह से सजग हैं. किसी भी स्थिति से तुरंत निपटने के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ तकनीकी स्टाफ को भी तैयार रखा गया है. सभी मंडलों में रैपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन भी किया गया है. जो भूस्खलन, पटरियों के बहाव और जलभराव जैसी घटनाओं का कम से कम समय में समाधान सुनिश्चित करती हैं. ये टीमें सामान्य रेल परिचालन को शीघ्र पुनबहाल करने के लिए प्रशिक्षित हैं. जिससे यात्री और माल परिवहन सेवाओं में किसी भी प्रकार के व्यवधान को कम से कम किया जा सके. कटिहार रेल मंडल में 40 वैगन बोल्डर है जमा कटिहार रेल मंडल में 40 वैगन बोल्डर और क्वारी, डस्ट,शिंगल सामग्री रखी गयी है. लामडिंग मंडल में ही कुल 197 वैगनों में रणनीतिक स्थानों पर जमा किये गये हैं. जिनमें 144 वैगन बोल्डर और 53 वैगन क्वारी, डस्ट, शिंगल शामिल हैं. अन्य रेल मंडलों में भी मानसून की तैयारी के अनुसार आपूर्ति की गयी है. तिनसुकिया में 52 वैगन, रंगिया में 36 वैगन, अलीपुरद्वार में 20 वैगन सामग्री उपलब्ध कराई गई है. सभी मंडलों में विभिन्न क्षमताओं वाले विंच क्रैब्स, जैक, टिरफर और ट्राइपॉड्स उपलब्ध हैं. जिससे किसी भी प्रकार के बचाव या पुनःस्थापन कार्य के लिए तत्परता सुनिश्चित की जा सके. एनएफ रेलवे आईएमडी के साथ है संपर्क में एनएफआर वास्तविक समय के मौसम अलर्ट व पूर्वानुमान प्राप्त करने के लिए भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के साथ मिलकर काम कर रहा है. यह समन्वय रेलवे नियंत्रण कक्षों जो 24×7 संचालित होते हैं. को ट्रेनों के आवागमन और फील्ड तैनाती के बारे में सक्रिय निर्णय लेने में मदद करता है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक संचार चैनलों के माध्यम से अपडेट रहें. रेल अधिकारियों के साथ सहयोग करें. इन व्यापक उपायों के साथ, एनएफआर पूरे मानसून सीजन में संरक्षा, परिचालन दक्षता और यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version