सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान, जताया विरोध

सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान, जताया विरोध

By RAJKISHOR K | August 5, 2025 7:34 PM
an image

अमदाबाद प्रखंड के गारद टोला गांव के मुख्य सड़क पर कीचड़ फैलने एवं जल जमाव से आने-जाने में लोगों की परेशानी हो रही है. इस सड़क में मुख्यमंत्री क्षेत्र संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण को लेकर संवेदक ने मिट्टी एवं कुछ जगहों पर मेटल का कार्य कराया है. बरसात के दिनों में यह सड़क पर जलजमाव एवं कीचड़ मय होने से आवागमन बाधित हो गया है. सड़क पर आना जाना बाधित होने से स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य करा रहे संवेदक के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है. गारद टोला गांव के मोफज्जल हुसैन, सरफराज, मुजम्मिल हक, बारिक, कबीर, नजीर, मुस्तकीम, बबलू, अकबर अली, जियाउल हक, जमालुद्दीन, सुल्तान, आमिर हुसैन, परवेज आलम आदि ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री क्षेत्र संपर्क योजना के तहत बरसात से काफी पहले शुरू हुआ था. कार्य करा रहे संवेदक ने बताया था कि बरसात से पहले सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा. वर्तमान समय में लगातार बारिश हो रहा है. जिस वजह से सड़क पर जल जमाव एवं कीचड़ हो गया है. इस होकर आवागमन बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क का कार्य पूर्ण कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version