कदवा प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण सोनैली- पूर्णिया मुख्य मार्ग के कुम्हड़ी बाजार के सड़क पर जल जमाव व कीचड़ होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वार्ड संख्या छह,,सात एवं आठ के सड़को की स्थिति वर्षो से नारकीय बनी हुई है. मुहल्ले में रहने वाले लोगों को तथा दो चक्का तथा चार चक्का वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हर वर्ष साल के लगभग चार महीना पानी, कीचड़ से युक्त रास्ते पर चलना पड़ता है. लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद भी इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. थक हार कर मुहल्ले के लोग सड़क की स्थिति ठीक होने की आशा ही छोड़ दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें