मनिहारी मनिहारी के गुआगाछी गंगा नदी में डूबने से एक की मौत हो गयी. मनोहरपुर पंचायत के मेसाडीह वार्ड 09 निवासी हांजु हांसदा अपने साथियों के साथ गुआ गाछी किशनपुर के नदी बीच टापू पर शिकार खेलने जा रहा था. पानी टपने के क्रम में पानी में बह गया. गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. काफी खोजबीन के बाद गुआगाछी किशनपुर के ही ग्रामीण गोताखोर देवेश सिंह ने कड़ी मेहनत से हांजु हांसदा के शव को पानी से खोज कर निकाला. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन कुमार यादव पहुंचकर शोक जताया. पैक्स अध्यक्ष ने गोताखोर देवेश सिंह उर्फ मटरू को 3100 रूपये देकर सम्मानित किये. मनिहारी थाना एसाई उदय यादव, पूर्व सरपंच राजेन्द्र सिंह, उपमुखिया बाबूल सिंह, आलोक सिंह आदि भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें