एक सप्ताह पहले दिल्ली गया कमाने, लौटा शव

एक सप्ताह पहले दिल्ली गया कमाने, लौटा शव

By RAJKISHOR K | July 23, 2025 7:20 PM
feature

आजमनगर निमौल पंचायत निवासी निशार आलम का 15 वर्षीय पुत्र सलमान एक सप्ताह पहले ही मजदूरी करने के लिए दिल्ली गया था. जहां उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार सलमान के घर की हालात ठीक नहीं थी. गरीबी से बाहर निकल कर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता था. वह महज़ 15 वर्ष के उम्र में ही अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने घर परिवार को छोड़कर दिल्ली मेहनत मजदूरी करने चला गया. एक सप्ताह के बाद परिजनों को दिल्ली से सलमान के मौत की खबर ने परिजनों को झंझोर कर रख दिया. एक बार फिर गरीबी के कारण एक मासूम की जान गयी. उसकी मौत के कारण उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. माता- पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने कम उम्र में ही जिम्मेदारियों को समझ लिया था. वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया करता था. अब हमें सहारा कौन देगा. यह कहते हुए फूट-फूट कर रोते बिलखते हुए बिहार सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version