Home बिहार कटिहार चार माह से पत्नी है गायब, एसपी से लगायी न्याय की गुहार

चार माह से पत्नी है गायब, एसपी से लगायी न्याय की गुहार

0
चार माह से पत्नी है गायब, एसपी से लगायी न्याय की गुहार

कटिहार पत्नी के चार महीना से गायब होने पर अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर पति जयप्रकाश बागवानी ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला निवासी जयप्रकाश बागवानी ने बताया कि मेरी 36 वर्षीय पत्नी अनुपमा साह पिछले 9 सितंबर को दोपहर घर से यह कहकर निकली कि मैं सब्जी लेने के लिए जा रही हूं. लेकिन उनके बाद अब तक वह वापस नहीं लौटी है. हर तरफ खोजबीन करने के बाद जब उनका कोई अता पता नहीं चला तो इस संदर्भ में नगर थाना में मामला भी दर्ज कराया. लेकिन आज तक नगर थाना पुलिस द्वारा मेरी पत्नी को सकुशल बरामद करने को लेकर कोई भी कार्रवाई करता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पीड़ित पति जयप्रकाश बागवानी ने पत्नी के साथ कोई अप्रिय घटना न घटी हो इसकी आशंका जताते हुए एसपी से पत्नी को सकुशल बरामद करने को लेकर न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version