उच्च विद्यालय द्वाशय की भूमि की समस्या के समाधान को लेकर डीएम से बात करेंगे, तारिक

उच्च विद्यालय द्वाशय की भूमि की समस्या के समाधान को लेकर डीएम से बात करेंगे, तारिक

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 7:23 PM
feature

– स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए सांसद डंडखोरा सांसद तारिक अनवर ने प्रखंड में जन संपर्क अभियान के दौरान द्वाशय, डंडखोरा सहित विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में द्वाशय पहुंचने पर सांसद को स्थानीय ग्रामीणों ने उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वाशय की भूमि की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि उच्च विद्यालय में जाने आने के लिए छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि इस विद्यालय के नाम से तीन एकड़ भूमि स्थानीय लोगों के द्वारा दान में दिया गया था. अंचल पदाधिकारी ने उसमें कटौती करते हुए मोटेशन किया है. लोगों ने संसद से मांग किया कि उच्च विद्यालय आने जाने के लिए कम से कम 15 फीट का रास्ता उपलब्ध करने के लिए अपने स्तर से पहल करें. स्थानीय लोगों ने इस आशय से संबंधित एक आवेदन पत्र भी सांसद को समर्पित किया. लोगों ने बिजली सहित अन्य समस्याओं से भी संसद को अवगत कराया. सांसद ने कहा कि विद्यालय की भूमि की समस्या को लेकर वह जिला पदाधिकारी से जल्द ही बातचीत करेंगे तथा छात्र-छात्राओं को आने जाने के लिए पर्याप्त रास्ता उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जायेगी. यहां के बाद सांसद डंडखोरा पंचायत सहित विभिन्न गांव का भ्रमण किया तथा लोगों से मुलाकात की. सांसद ने डंडखोरा दक्षिण टोला पहुंचकर चंद्रकांत झा सहित कई लोगों से मुलाकात की. आम लोगों से मुलाकात के दौरान सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र की जो भी समस्या होगी. उसके समाधान की दिशा में पहल की जायेगी. भ्रमण के क्रम में सांसद के साथ वरिष्ठ नेता बीके ठाकुर, दिलीप विश्वास, कांग्रेस सेवादल चैयरमेन मुश्ताक आजम, हाजी अख्तर हुसैन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरज कुमार विश्वास, देवनारायण पोद्दार आदि कई कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version