प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ायी महिलास, खूंटे में बांधकर पीटा

प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ायी महिलास, खूंटे में बांधकर पीटा

By RAJKISHOR K | July 28, 2025 7:48 PM
feature

कटिहार जिला के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पंचवर्गा गांव में एक महिला को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में महिला के ही नाना ने पकड़ लिया. प्रेमी-प्रेमिका दोनों एक बंद कमरे में साथ थे. प्रेमिका शादी शुदा होने के साथ एक बच्ची की मां भी है. महिला पर आरोप है कि अपने प्रेमी को पश्चिम बंगाल से अपने घर ननिहाल में दिन के दोपहर को ही बुला लिया. उनके नाना सहित अन्य लोगों ने रंगे हाथ पकड़कर दोनों का हाथ बांधकर जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने कहा कि महिला की शादी हिन्दू रीतिरिवाज के साथ करीब तीन वर्ष पूर्व मालदा, परिश्रम बंगाल निवासी युवक के साथ की गई थी. दोनों से करीब डेढ़ वर्ष की बेटी भी है. इस घटना के बाद गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय ग्रामीण एवं महिला के पति ने कहा कि इससे पूर्व भी छह माह पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी को समझौता करके साथ रखे थे जबकि, इस घटना के बाद से महिला अपने पति के साथ रहने से इंकर कर दिया. वह अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कह रही है. प्रेमी शादी करने के लिए तैयार है. वहीं पति ने अपनी पत्नी को अपनाने से इंकार कर दिया है. यह मामला पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के बीच सभी बातों की चर्चा हुई. इस बीच दोनों पति पत्नी स्थानीय लोगों के बीच लिखित में एक पल में पति पत्नी की रिश्ता को खत्म कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि महिला की इस गलती से तीन घर के साथ साथ एक डेढ़ वर्षीय की बच्ची का भविष्य भी खराब हो रहा है. यह भी बात सामने आयी कि आगामी तीन अगस्त को प्रेमी की शादी होनी थी. बता दें कि महिला की मां शादी के बाद अपने मायके कुरेठा के पंचवर्गा में रह गयी. जिस कारण उसकी परवरिश एवं शादी पंचवर्गा गांव से ही हुई. इस घटना को लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह के चर्चाए हो रही है. पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version