कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर पवई चौक के निकट मंगलवार को सड़क हादसे में 35 वर्षीय महिला रानी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए ठोकर मारने वाली कार को आग के हवाले कर दिया. हादसे के बाद एनएच-31 को ग्रामीणों ने पूरी तरह जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. तकरीबन दो घंटे तक सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा. छोटे वाहन, एंबुलेंस, स्कूल वैन, ट्रक और यात्री बसें सब जाम में फंसी रहीं. जाम के चलते यात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी देवी 35 वर्ष, पति फुचुल साह, मिर्जापुर वार्ड संख्या सात सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही कार ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी. जबकि घटना के बाद कार में सवार सभी लोग कार छोड़कर फरार हो गये. मौके पर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जुट गयी. आक्रोशित लोग मुआवजा देने व दोषी कार सवार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कार को आग के हवाले कर दिया. मृतका रानी देवी के पांच और सात वर्ष दो मासूम पुत्र मां को खोज रहे थे. घटना के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें