आवास निर्माण को लेकर वार्ड में बांटा जा रहा कार्यादेश

आवास निर्माण को लेकर वार्ड में बांटा जा रहा कार्यादेश

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 8:01 PM
feature

– लोगों की समस्याओं को सुन किया गया निबटारा कटिहार नगर निगम कटिहार क्षेत्र में प्रधानमंत्री सबके लिए आवास योजना शहरी के लाभुकों के बीच आवास निर्माण के लिए कार्यादेश का वितरण 11 जुलाई से आरम्भ किया गया. महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान एवं सम्बंधित निगम पार्षद द्वारा लाभुकों के घर जाकर कार्यादेश का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में वार्ड नम्बर दो के पार्षद मुर्सरत जहां ने भी कार्यादेश का वितरण महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान के नेतृत्व में किया. इस क्रम में वार्ड नम्बर चार के पार्षद साबीर खान आदि ने शमशेरगंज में संयुक्त रूप से लाभुकों को आवास निर्माण के लिए कार्यादेश बांटा तथा उनकी समस्या को सुनकर त्वरित निबटारा भी किया. महापौर ने लाभुकों को बताया कि वे लोग उनलोगों के बीच आकर कार्यादेश का वितरण कर रहे हैं. ताकि उनलोगों की समस्याओं को सुना जा सके. विभिन्न वार्ड में निगम आयुक्त संतोष कुमार, उपमहापौर मंजूर खान समेत अन्य ने भी कार्यादेश वितरण के दौरान सम्बोधित किया. इस मौके पर अजित कुमार पांडेय, वार्ड 39 के पार्षद समेत अन्य पार्षद मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version