Home बिहार खगड़िया जहानाबाद में आयोजित बाल विज्ञान शोध प्रतियोगिता में खगड़िया के 5 बाल वैज्ञानिक हुए चयनित

जहानाबाद में आयोजित बाल विज्ञान शोध प्रतियोगिता में खगड़िया के 5 बाल वैज्ञानिक हुए चयनित

0

खगड़िया. जहानाबाद के कुर्मी संस्कृत विद्यालय में आयोजित बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2024 में राज्य स्तर पर जिले के कुल पांच परियोजनाओं का चयन किया गया. जिले के कुल 9 परियोजनाओं को जिला स्तर पर चयनित कर राज्य स्तर पर जहानाबाद भेजा गया था. कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से सभी स्तर के बच्चों ने अपना वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं क्षमता प्रदर्शन किया. जहानाबाद में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विषय मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव था. जिसके अंतर्गत उप-विषय सतत भविष्य के लिए जल संरक्षण, बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता, फसल उत्पादन पर पारिस्थितिक कारकों का प्रभाव एवं जलवायु परिवर्तन और उत्पादकता पर इसका प्रभाव था. राज्य स्तर पर कुर्मी संस्कृत स्कूल जहानाबाद सोमवार को संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम बिहार साइंस फोर सोसाइटी एवं बिहार काउंसिल साइंस एंड टेक्नोलॉजी पटना के तत्वावधान में आयोजित किया गया. जिले के परबत्ता प्रखंड के चॉइस एजुकेशन की छात्र भाग्यश्री कुमारी जिसकी परियोजना का मुख्य विषय था स्टडी ऑफ द इफेक्ट्स ऑफ केमिकल मेडिसिन ऑन एनवायरनमेंट ने अपना जगह टॉप 15 में हासिल किया. इन्हें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा पुरस्कृत किया गया. जिले से चॉइस एजुकेशन के छात्र लव कुमार, छात्रा कुमकुम कुमारी, प्लस 2 उच्च विद्यालय लाभ गांव जलकौड़ा के छात्र संजीव कुमार, प्लस 2 उच्च विद्यालय कन्हैयाचक की छात्रा स्वाति कुमारी भी राज्य स्तर चयनित हुये. सभी छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र, शील्ड एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवम कुमार द्वारा ढेर सारी शुभकामनाएं एवं आगे के भी भविष्य में इसी तरह से कार्य करने की कोशिश निरंतरता बनाए रखने की बात कही गयी. जिला बाल विज्ञान समन्वयक अनुराधा कुमारी, संयुक्त समन्वयक मो. जकाउल्लाह, समन्वयक शहजाद अहसन एवं मार्गदर्शक शिक्षक गौतम कुमार ने बच्चों के प्रदर्शनी पर और बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर की. बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

210 बच्चों ने लिया था भाग

जिला स्तर पर चयनित बिहार के सभी जिले से 210 बच्चे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 50 बच्चों का चयन किया गया. इन 50 चयनित बच्चों में जिले से पांच बच्चे शामिल हैं. चॉइस एजुकेशन परबत्ता की छात्र भाग्यश्री कुमारी अंडर 15 में जगह बनाकर जिले का नाम रौशन किया. जिले के शिक्षाविद ने सभी बाल वैज्ञानिक को शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version