बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बोबिल पंचायत के फुलवडिया गांव में सड़क हादसे में घायल वृद्धा की इलाज के दौरान घटना के 27 दिन बाद मौत हो गयी. घटना से पीड़ित परिजनों में चित्कार मच गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक वृद्धा की पहचान फुलवडिया गांव निवासी देवकी देवी के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गत नौ जुलाई को शराब लेकर जा रहे बाइक सवार ने सड़क पार कर रही उक्त वृद्धा को धक्का कर दिया था. वहीं गंभीरावस्था में उक्त वृद्धा बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत थी, लेकिन मंगलवार को पीड़ित वृद्धा घर पहुंचते ही दम तोड़ दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शराब के साथ दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया था. इस मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें