परबत्ता. बीते तीन दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे जीएन बांध से सटे इलाकों में एक बार फिर पानी भर गया है. घरों के चारों तरफ पानी फैलने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जीएन बांध पर चल रहा सुदृढ़ीकरण कार्य अपने अंतिम चरण में है, लेकिन जलस्तर बढ़ने से कार्य प्रभावित हो रहा है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव भगत ने बताया कि वर्तमान में केवल नयागांव के पास रिंग बांध पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए कुछ स्थानों पर कार्य को रोकना पड़ा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. स्थानीय प्रशासन और विभाग की टीम स्थिति पर नजर रखे हैं. क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी. यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा, तो आसपास के और इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. फिलहाल विभाग जलस्तर की निगरानी के साथ ही जरूरी संसाधनों की व्यवस्था में जुटा है.
संबंधित खबर
और खबरें