सार्वजनिक स्थलों पर पशु बलि पर लगी रोक

बकरीद को लेकर प्रशासन सतर्क, संवेदनशील क्षेत्रों में होगी विशेष निगरानी

By RAJKISHORE SINGH | June 6, 2025 10:27 PM
feature

बकरीद को लेकर प्रशासन सतर्क, संवेदनशील क्षेत्रों में होगी विशेष निगरानी

धार्मिक भावनाओं एवं सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर पशु बलि पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. इस बाबत सभी बीडीओ, पंचायत सचिव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्णय सभी धर्मों के बीच सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक है. इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए. नगर परिषद को विशेष सफाई अभियान का निर्देश दिया गया. सभी वार्डों में कचरा गाड़ी की दोहरी शिफ्ट में व्यवस्था की गयी है. नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और खुले में कचरा न फेंकने को लेकर सख्ती बरती गयी है. पर्व के दिन धार्मिक स्थलों, ईदगाहों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पुलिस गश्ती एवं नियंत्रण कक्ष चौकस पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को 24×7 सक्रिय गश्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जिला नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है. जहां से सभी थानों की गतिविधियों की क्रॉस मॉनिटरिंग की जाएगी. बिना सूचना के कोई भी पुलिसकर्मी अनुपस्थित नहीं रहेगा. इसकी सख्त निगरानी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version