Home बिहार खगड़िया बाबा भीमराव अंबेडकर की जंयती हर्षोल्लास से संपन्न

बाबा भीमराव अंबेडकर की जंयती हर्षोल्लास से संपन्न

0
बाबा भीमराव अंबेडकर की जंयती हर्षोल्लास से संपन्न

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर समारोह आयोजित कर सोमवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया. जानकारी के मुताबिक पीरनगरा महादलित टोला में समारोह का आयोजन कर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. उक्त समारोह के दौरान प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रमोद पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख रंजू देवी शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार, विकास मित्र हरीकिशोर सदा समाजसेवी अवधेश कुमार ने बाबा साहेब के जीवन चरित्र की चर्चा करते बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर को सामाजिक समरसता, समानता और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक के रूप में पुरा देश याद करता है, इन्होंने बताया कि बाबा साहेब न केवल संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाये, बल्कि समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों को न्याय और अधिकार दिलाने के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे. उनके विचार और कार्य आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. वहीं समारोह के दौरान जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने, सामाजिक न्याय को मजबूत करने और एक समान, समावेशी और प्रगतिशील भारत के निर्माण का संकल्प लिया. मौके पर राजद नेता कृष्णा यादव, संगम कुमार, सुभाष यादव, अवधेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version