Bihar News: खगड़िया में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
Bihar News: खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र पंचायत के मोरकाही गांव के दो बच्चे की नदी में डूबकर मौत हो गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
By Abhinandan Pandey | August 31, 2024 12:38 PM
Bihar News: खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र पंचायत के मोरकाही गांव के दो बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना शनिवार की बताई जा रही है.
मृतक की पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव निवासी बिहारी सहनी का 7 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार और गढ़ो चौधरी का 8 वर्षीय नाती सपरा कुमार के रूप में की गई है. बता दें की दोनो बच्चे की फनमा नदी में स्नान करने के दौरान डूबकर मौत हो गई.
कुछ अन्य बच्चों के साथ स्नान करने गए थे दोनों बालक
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे कुछ अन्य बच्चों के साथ शनिवार की सुबह नदी में स्नान करने गए थे. स्नान करने के दौरान धर्मवीर और सपरा कुमार गहरे पानी में चले गए. उसके बाद नदी की तेज धारा में बहकर दोनों बालक लापता हो गए. अन्य बच्चों द्वारा हल्ला करने पर दोनों बालक को बचाने का प्रयास किया गया तब तक दोनों बालक डूब पानी में डूब गए थे.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों बालक के शव को नदी से बाहर निकाला गया. दो बच्चे की नदी में डूबकर मौत की सूचना गांव में आग की तरह फ़ैल गई. लोगों ने घटना की जानकारी मोरकाही पुलिस को दी. मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष विजय सहनी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. इधर,घटना के बाद मृतक बच्चों के घर कोहराम मच गया. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
40 विभूतियों को किया गया सम्मानित, क्या बोले उपसभापति हरिवंश?
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .