Home बिहार खगड़िया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बच्चों ने मनाया जश्न

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बच्चों ने मनाया जश्न

0
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर  बच्चों ने मनाया जश्न

परबत्ता. ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर मध्य विद्यालय बिठला के बच्चों ने भारतीय सेना की सलामती और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए दुआ की. शिक्षिका नंदनी रानी ने कहा कि भारत ने सही कदम उठाया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. देश की हिफाजत के लिए सभी एकजुट हैं और सेना के साथ खड़े हैं. वही उन्होंने जिंदाबाद हिन्दुस्तान हम कभी नहीं झुकने देंगे, अपने देश की शान, गीत गाई. साथ ही बच्चो ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय की नारे लगाये. शिक्षक मो रियाजउद्दीन ने कहा कि भारतीय सेना के द्वारा जो एयर स्ट्राइक किया गया. इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में सेना के प्रति सम्मान और एकजुटता की लहर है. भारतीय सेना की सलामती और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ करता हूं. भारतीय सेना अपने देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. आतंकवादियों के कायराना हरकत को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दिया है. मौके पर विद्यालय के प्रधान आशुतोष कुमार, शिक्षक सजन कुमार, कपिल देव, प्रसाद चौरसिया, शिक्षिका गीतांजलि कुमारी, उषा कुमारी, सीतारा खातुन, सिंधु कुमारी, लव कुमार, मंजीत कुमार, ज्योति कुमारी लाडली कुमारी आदि छात्र -छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version