
राज्य स्तरीय टीएलएम मेला पटना में 26 व 27 मार्च को होगा आयोजित खगड़िया. जिले के शिक्षकों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और नवाचार से शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल कायम की है. दस शिक्षकों का टीएलएम मेला 2.0 (टीचिंग लर्निंग मटेरियल फेयर) के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं. यह मेला पटना में 26 व 27 मार्च को आयोजित होगा. जहां राज्य भर से चयनित शिक्षक अपने शिक्षण कौशल और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे. इस चयन प्रक्रिया में शिक्षकों को कई चरणों से गुजरना पड़ा. सबसे पहले उन्हें सीआरसी स्तर पर अपनी शिक्षण सामग्री प्रस्तुत करनी पड़ी. जिसके बाद चयनित शिक्षक बीआरसी स्तर पर पहुंचे. वहां भी सफल होने के बाद वे जिला स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हुए. जहां जिले के कई प्रतिभागी शिक्षकों ने भाग लिया. कठोर चयन प्रक्रिया के बाद, सर्वश्रेष्ठ दस शिक्षकों को राज्य स्तरीय मेला के लिए चुना गया. जिले से चयनित इन शिक्षकों में गोगरी प्रखंड के तीन शिक्षक भी शामिल हैं. जिन्होंने अपनी प्रतिभा और नवाचार से विशेष पहचान बनायी. जिसमें प्राथमिक विद्यालय आश्रम टोला से शहजाद, प्राथमिक विद्यालय बैसा उत्तर के शिक्षक मो. महताब, मध्य विद्यालय पिपरपाती से मधु कुमारी और प्राथमिक विद्यालय, मनसा बाबा स्थान राटन से नव्या भारती आदि शामिल हैं. इन शिक्षकों ने अपनी रचनात्मक शिक्षण सामग्री और नवीन शिक्षण पद्धतियों से शिक्षा को अधिक प्रभावी और रोचक बनाने में अहम योगदान दिया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर इन शिक्षकों में उत्साह है. जिले के शिक्षा अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने सभी चयनित शिक्षकों को बधाई दी है. उनकी उपलब्धि को जिले के लिए गर्व की बात बताया है. पटना में होने वाले टीएलएम मेला 2.0 में चयनित सभी दस शिक्षक शिक्षिका अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे. शिक्षण अनुभवों को राज्य स्तर के अन्य शिक्षकों और शिक्षा विशेषज्ञों के साथ साझा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है