खगड़िया में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण को लेकर अपर मुख्य सचिव ने सांसद को दिया आश्वासन
खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात कर जिले की समस्याओं से अवगत कराया. बताया जाता है कि सांसद राजेश वर्मा ने हाल ही में सदर अस्पताल, गोगरी अनुमंडल अस्पताल एवं हसनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था. जहां उन्होंने कई प्रकार की कमियां पाई थी. सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया. सांसद राजेश वर्मा ने बीते गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात के दौरान खगड़िया के लगभग सभी अस्पतालों में टेक्नीशियनों और डॉक्टरों की कमी की गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए टेक्नीशियनों की आउटसोर्सिंग या त्वरित भर्ती की मांग की. ताकि मरीजों को समय पर आवश्यक चिकित्सा सेवाएं मिल सकें. इसके अलावा उन्होंने खगड़िया में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के लिए भागलपुर या बेगूसराय जैसे दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है. इस पर अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.निर्माण कार्य के दौरान तीन बार ढह चुका सुल्तानगंज अगुवानी पुल
मुलाकात के दौरान सांसद वर्मा ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव होने के नाते प्रत्यय अमृत के समक्ष खगड़िया और भागलपुर को जोड़ने वाले निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगवानी पुल के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान यह पुल अब तक तीन बार ढह चुका है. जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश है. उन्होंने हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग करते हुए रिव्यू मीटिंग कराने का आग्रह किया. इस पर प्रत्यय अमृत ने आगामी 10 दिनों के भीतर रिव्यू मीटिंग आयोजित करने का आश्वासन दिया. सांसद ने दूसरा पत्र खगड़िया के सरकारी अस्पतालों में टेक्नीशियन और सर्जन डॉक्टरों की कमी की समस्या को लेकर दिया. जिसमें उन्होंने तत्काल भर्ती और आउटसोर्सिंग की व्यवस्था करने की मांग की. इसके अलावा, उन्होंने सुल्तानगंज-अगवानी पुल निर्माण के संबंध में भी पत्र सौंपा. जिसमें हाईकोर्ट द्वारा तय समय सीमा के भीतर पुल का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए जाने की मांग की गई.सांसद वर्मा ने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं की ओर सकारात्मक पहल की जाएगी. जिससे खगड़िया के आमजनों को बड़ी गंभीर समस्या से निजात मिलेगी. क्योंकि यहां के लोगों के लिए चिकित्सा सेवाओं का अभाव एक प्रमुख समस्या रहा है. ऐसे में अगर क्षेत्र में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण होता है तो यह इनके कार्यकाल की एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. इस क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है