
खगड़िया. सदर अस्पताल की ओटी इंचार्ज रजनी कुमारी व डॉ अरविंद कुमार के पुत्र सुर्याशू ने नीट में सफलता हासिल की है. सुर्याशू ने नीट ऑल इंडिया रैंकिंग में 17427वां स्थान प्राप्त किया है. सुर्याशू का यह पहला प्रयास था. उन्होंने अपने भविष्य के बारे में बताते हुए कहा कि एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद वह चिकित्सा क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहते हैं. इस उपलब्धि पर लोगों ने सुर्याशू को बधाई दी. बधाई देने वालों में उनके पिता डॉ अरविंद कुमार एवं माता रजनी कुमारी के अलावे दर्जनों दोस्त व महोल्ला के लोग भी थे. सुर्याशू ने बताया कि 10वीं की पढ़ाई सिद्धार्थ रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल आन्ध्रप्रदेश, 12वीं की पढ़ाई न्यू होली गेंगेज पब्लिक स्कूल खगड़िया से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है