
खगड़िया. राजद नेता चंदन सिंह के नेतृत्व में अलौली रौन के पैक्स अध्यक्ष रविंद्र यादव, बांध चातर के पैक्स अध्यक्ष रोहित राज, गौराचक अलौली के पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं गोरियामी के पैक्स अध्यक्ष ललित नारायण ने मंगलवार को जिला जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं को रखने का प्रयास किया . राजद नेता चंदन सिंह ने बताया कि जिले के पैक्स अध्यक्षों के बीच उहापोह की स्थिति बनी हुई है. पहले पैक्स अध्यक्षों को निर्धारित किया गया था कि कौन से पैक्स अध्यक्ष अरवा चावल व कौन पैक्स अध्यक्ष उसना चावल उपलब्ध कराएंगे. साथ ही पैक्स अध्यक्ष के लिए चावल मिलर का भी निर्धारण किया गया था. इसी बीच तत्कालीन जिलाधिकारी के जाते-जाते जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी से ऐसा निर्देश पास करा दिया कि जो पैक्स अध्यक्ष अरवा चावल उपलब्ध करा रहे थे उसे ही अब उसना चावल उपलब्ध कराना होगा. साथ ही इसके लिए चावल मिलर का भी निर्धारण कर दिया गया है. एकाएक इस तरह के निर्देश से उसना चावल उपलब्ध कराने में समस्या खड़ी हो गई है. दूसरी तरफ उसना चावल देने वाले मिलर पर अचानक लोड बढ़ जाने से चावल मिलर भी प्रेशर में आ गये हैं. यहां तक कि वह धान लेने से इंकार कर रहे हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी और मिलर दोनों मिलकर पैक्स अध्यक्षों का शोषण और दोहन करने का प्रयास कर रहे हैं. पैक्स अध्यक्षों को एफआईआर का भय दिखाया जा रहा है. पैक्स अध्यक्ष रविंद्र यादव, रोहित राज, सुधीर कुमार एवं ललित नारायण ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर हम लोगों ने किसानों से धान खरीद कर उनका भुगतान कर दिए. राजद नेता चंदन सिंह सहित सभी पैक्स अध्यक्षों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जिस तरह पहले चावल उपलब्ध कराने का निर्देश था उसे यथावत रखने का निर्देश दिया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है