पंचायत उपचुनाव का मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न

जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी का माहौल

By RAJKISHORE SINGH | July 11, 2025 10:39 PM
feature

जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी का माहौल परबत्ता. प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर शुक्रवार सुबह आईटी भवन में मतगणना कार्य शुरू हुआ. माधवपुर पंचायत से वोटों की गिनती शुरू हुई और समिति सदस्य पद के लिए कल्पना देवी ने 539 मतों से विजयी घोषित हुई. कल्पना देवी को 1476 जबकि दूसरे स्थान पर रेनू कुमारी को 937 मत प्राप्त हुए. बताते चले की कल्पना देवी पूर्व पंचायत समिति सदस्या स्वर्गीय लक्ष्मी देवी की पुत्रवधू है एवं सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन सिंह की भाभी है. इस बात से यहां करीब आधा दर्जन महिला उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रही थी. वही कबेला पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बुलबुल देवी 435 मतों से विजयी हुई. बुलदेवी को कुल 1165 व दूसरे स्थान पर रही पुष्पा देवी को 730 मत प्राप्त हुआ. यहां से कुल तीन महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे सियादतपुर अगुवानी पंचायत से देवेन्द्र प्रसाद शर्मा 134 मतों से विजयी हुए. डुमरिया बुजुर्ग के देवेंद्र शर्मा उर्फ भुटो शर्मा को 1791 एवं प्रहलाद मंडल को 1657 मत प्राप्त हुए. अगुवानी पंचायत से एक महिला समेत कुल चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. वही परबत्ता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version