Home बिहार खगड़िया मुंगेर विवि के कुलपति ने कोसी कॉलेज में सेहत केंद्र व जीम का किया उद्घाटन

मुंगेर विवि के कुलपति ने कोसी कॉलेज में सेहत केंद्र व जीम का किया उद्घाटन

0
मुंगेर विवि के कुलपति ने कोसी कॉलेज में सेहत केंद्र व जीम का किया उद्घाटन

खगड़िया. मुंगेर विश्वविद्यालय के अंगभूत इकाई कोसी कॉलेज परिसर में कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार ने सेहत केंद्र एवं जीम का फीता काटकर उद्घाटन किया. कोशी कॉलेज की एनएसएस इकाई और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान द्वारा सेहत केंद्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवराज सुमन थे. कोसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ कपिलदेव महतो ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया. इससे पहले कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली बनाकर सजाया था. कार्यक्रम का संयोजन व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजय मांझी ने किया. कुलपति ने संबोधित करते हुए कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के कोसी कॉलेज में सेहत केंद्र का उद्घाटन एवं स्थापना किया गया. कुलपति ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वस्थ एवं जागरूक युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है. इस सेहत केंद्र से कॉलेज के युवा लाभान्वित होंगे. विकसित भारत के लिए स्वस्थ युवा का होना आवश्यक है. कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेहत केंद्र का उद्देश्य जरूरतमंद युवाओं को उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी के लिए युवा क्लिनिक से सम्बद्ध करना है. पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि इस केंद्र में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दे पोषण, जनसंख्या नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य, स्वेच्छित रक्तदान आदि का संवर्धन हैं. कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे. मालूम हो कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार सरकार द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय को 7 सेहत केंद्र की स्वीकृति प्रदान किया है. जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय के छठे सेहत केंद्र कोसी कॉलेज में उद्घाटन किया गया. इधर, कॉलेज परिसर में छात्राओं को सेहत दुरूस्त रखने के लिए व्यामशाला का कुलपति ने उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version