पोठिया प्रखंड के इलुआबाड़ी गांव में शुक्रवार को पशुचिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी द्वारा 68वां किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
By AWADHESH KUMAR | June 27, 2025 7:20 PM
पहाड़कट्टा.
पोठिया प्रखंड के इलुआबाड़ी गांव में शुक्रवार को पशुचिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी द्वारा 68वां किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजक डॉ मनीष कुमार आर्य सहायक प्राध्यापक ने बताया कि इस दौरान 19 पशुपालक परिवारों से संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी गई. पशुचिकित्सा शिविर में 25 पशुपालकों के 108 छोटे-बड़े पशुओं में भूख न लगने की समस्या, त्वचा संबंधी बीमारियां, गर्भ की जांच, कृमि की समस्या, प्रजनन आदि से संबंधित समस्याओं का इलाज कर उचित परामर्श दिया गया तथा बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों, खनिज तत्वों, कृमिनाशकों का निःशुल्क वितरण किया गया. इस अवसर पर इस अवसर पर पोठिया मोबाइल वेटनरी यूनिट में पदस्थापित डॉ मासूम अहमद चौधरी, कर्मचारी सादिक एवं अकबर ने भी शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. पशुपालकों ने समस्याओं के निराकरण के प्रयास के लिए वैज्ञानिकों एवं महाविद्यालय का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .