ईद की नमाज अदा करने को ले मारपीट, 12 घायल

ईद की नमाज अदा करने को ले मारपीट, 12 घायल

By DHIRAJ KUMAR | March 31, 2025 11:51 PM
feature

किशनगंज. जिले के पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र स्थित पनासी पंचायत के रत्न पुर हाईस्कूल के निकट स्थित ईदगाह में सोमवार को दो जमातों के बीच नमाज पढ़ने को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों जमातों के नमाजियों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें 12 लोग जख्मी हो गये. जिन्हें बिहार और बंगाल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस ईदगाह में ईद के मौके पर वर्षों से बिहार और बंगाल के निवासी नमाज अदा करते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बंगाल और बिहार वालों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है. यहां पहले बंगाल के लोग नमाज अदा करते हैं, उसके बाद बिहार के नमाजियों के द्वारा नमाज अदा की जाती है. लेकिन सोमवार को बंगाल के लोगों ने निर्धारित समय से अधिक समय नमाज में लगा दिया, जिसकी वजह से चिलचिलाती धूप में खड़े बिहार के लोगों का गुस्सा भड़क उठा और देखते ही देखते पूरा ईदगाह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हाथों में लाठी डंडे लेकर लोग आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे की पिटाई करने लगे. इस घटना के प्राप्त वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस जवान भी गुस्साए लोगों को रोकने में असफल साबित हुए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ठाकुरगंज एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार सिंह, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार दल बल के साथ पहुंचे. इस दौरान कई थानों की पुलिस भी वहां पहुंची और किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत करवाया गया. इसके बाद बिहार के लोगों ने नमाज अदा की. एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार- बंगाल बॉर्डर पर ईदगाह स्थित है और बंगाल के नमाजी नमाज पढ़ने को लेकर विलंब कर रहे थे, जिसकी वजह से झड़प हुई. बाद में मामले को शांत करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है और यदि आवेदन मिलता है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version