किशनगंज. भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन पूरे देश में तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में किशनगंज जिले में जिला स्तरीय अनुश्रवण समितिकी बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में डीएम ने कहा कि यह योजना न केवल लोगों को महंगे बिजली बिल से राहत देने वाली है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन एनर्जी मिशन को भी मजबूती प्रदान करेगी. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभुकों को एक किलोवाट पर 30,000 रूपये, दो किलोवाट पर 60,000 रूपये तथा 3 किलोवाट या इससे अधिक पर 78,000 रूपये की सब्सिडी दी जा रही है. बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 14 लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज क्षेत्रों में दो कनेक्शन लगाए जा चुके हैं तथा दो कनेक्शन प्रक्रिया में हैं. जिले के चार लाभुकों का बिजली बिल शून्य आ चुका है, जो इस योजना की बड़ी सफलता को दर्शाता है. डीएम विशाल राज ने निर्देश दिया कि शहर, प्रखंड, पंचायत स्तर एवं वार्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. उन्होंने खास तौर पर निर्देशित किया कि शहर, प्रखंड, पंचायत, वार्ड में मुखिया, वार्ड सदस्य, पत्रकारों एवं आम जनता के साथ बैठक कर योजना की जानकारी दें.
संबंधित खबर
और खबरें